सीनेट में अपने नाम की पुष्टि को लेकर हो रही बहस के दौरान सीमा ने गुरुवार को वित्त समिति के सदस्यों से कहा कि वह अमेरिका की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की विफलता से बेहद चिंतित हैं। सीमा ने कहा कि मैं अपने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को लेकर बेहद चिंतित हूं। हर तरफ निराशा है। सीमा को एडमिनिस्टिेटर ऑफ सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिक एड सर्विसेज पद के लिए नामांकित किया गया था।
सीनेट से उनके नाम पर मंजूरी मिलने के बाद ट्रंप प्रशासन में सीमा महत्वपूर्ण पद संभालेंगी और वह ओबामा केयर के नाम से चर्चित अफोर्डेबल केयर एक्ट को हटाने की राष्ट्रपति की योजना में भूमिका निभाने की स्थिति में होंगी।
सीनेट में अपने नाम की पुष्टि को लेकर शक्तिशाली सीनेट वित्त समिति के समक्ष उपस्थित होते हुए उन्होंने कहा कि इस पद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाने से वह बेहद आभारी हैं। सीमा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र और देश की स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार एवं बदलाव के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रही है। (एजेंसी)