उन्होंने पदभार संभालने के पहले ही दिन प्रशांत-पारीय भागीदारी (टीपीपी) समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने का भी संकल्प जताया। यह दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता है।
ट्रंप ने राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जारी अपने पहले वीडियो संदेश में टीपीपी को अमेरिका के लिये संभावित विनाशकारी बताया और कहा कि 20 जनवरी को जब वह राष्ट्रपति का पद संभालेंगे उसी दिन अमेरिका इस समझौते से बाहर हो जायेगा।
ट्रंप ने कहा, मेरा एजेंडा सीधे-सादे मूल सिद्वांत पर आधारित है और वह है हर क्षेत्र में अमेरिका पहले। चाहे इस्पात उत्पादन का मामला हो, कारें बनाने की बात हो या फिर बीमारी का इलाज हो, मैं चाहता हूं कि उत्पादन और नवोन्मेष की अगली पीढ़ी की शुरुआत हमारी इस महान धरती अमेरिका से ही हो। अमेरिकी कामगारों के लिये यहां संपत्ति और रोजगार पैदा हो।
ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में उठाये जाने वाले कुछ कदमों के बारे में कहा मैंने, अपनी इस योजना के तहत, अपनी बदलाव टीम से कहा है कि रोजगार वापस लाने और अपने कानूनों को फिर से अमल में लाने के लिये वह ऐसे कार्यों की सूची तैयार करें जिन्हें हम पदभार संभालने के पहले ही दिन अमल में ला सकें। यह समय की बात है।
भाषा