Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में अपने संबोधन में ‘त्वरित और निरंतर’ कार्रवाई का श्रेय लिया

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कांग्रेस और देश की जनता को अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए...
डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में अपने संबोधन में ‘त्वरित और निरंतर’ कार्रवाई का श्रेय लिया

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कांग्रेस और देश की जनता को अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में किए गए कामकाज के बारे में जानकारी दी।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के संबोधन का विषय ‘‘अमेरिकी सपने का नवीकरण’’ था, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों को सामने रखा। साथ ही कांग्रेस से अपील की कि वह उनके आक्रामक आव्रजन अभियान को वित्तपोषित करने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराए।

ट्रंप ने कहा , ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि तेज और अथक कार्रवाई रही। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना है और मैं यह कर रहा हूं।’’

इस दौरान उन्होंने आव्रजन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि अमेरिका का विश्वास और सम्मान लौटा है।

ट्रंप के संबोधन की शुरुआत में डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगातार व्यवधान डाला। टेक्सास से प्रतिनिधिसभा में सदस्य ए. ग्रीन ने खड़े होकर चिल्ला कर कहा कि ट्रंप दिशाहीन हैं।

लगातार व्यवधान डाले जाने के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने हस्तक्षेप किया और सदन में शिष्टाचार बहाल करने का आग्रह किया। बाद में उन्होंने ग्रीन को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad