मार्सेले के अभियोजक ब्राइस राॅबिन ने कहा कि 28 वर्षीय सह-पायलट ने जानबूझकर विमान को नीचे आने दिया था। उन्होंने विमान के काॅकपिट के ब्लैक बाॅक्स की रेकार्डिंग को सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी दी।
राॅबिन ने कहा, सह-पायलट कंटोल पर अकेला था। उन्होंने कहा, उसने पायलट के लिए काॅकपिट का दरवाजा नहीं खोला और जानबूभुाकर विमान को नीचे गिराया।
इस हादसे के पीछे सह-पायलट की मंशा क्या थी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन किसी प्रकार के आतंकवादी पहलू से फिलहाल इनकार किया जा रहा है।
राॅबिन ने कहा, फिलहाल इसका कोई संकेत नहीं है कि यह कोई आतंकवादी गतिविधि थी। उन्होंने कहा कि सह-पायलट आंद्रेस लुबित्ज का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। हालांकि हम उन्हें बहुत नहीं जानते हैं।
पायलट, चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को मिलाकर करीब 150 लोगों की जान लेने वाले सह-पायलट के इस खतरनाक कदम के के संबध में राॅबिन का कहना है कि विमान में सवार लोगों को अंतिम वक्त तक इसकी जानकारी नहीं थी।
उन्होंने कहा, अंतिम वक्त तक चीखें सुनायी नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में चालक दल के सभी छह सदस्य और 144 यात्राी एक भुाटके में मारे गए।
सह-पायलट आंद्रेस लुबित्ज ने विमान संचालित कर जाबूभुाकर विमान को नीचे जाने दिया जिसके कारण वह दक्षिणी फ्रांस में एल्प्स पर्वत से टकरा गया।
24 मार्च को जर्मन विमानन कंपनी लुफ्तांसा की सस्ती सेवा जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 फ्रांस के एल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 150 लोग मारे गए थे।
विमान को नष्ट करना चाहता था सह-पायलट
                                एल्प्स पर्वत में दुर्घटना का शिकार हुए जर्मनविंग्स के विमान के सह-पायलट ने जानबूझकर उसे नष्ट किया था। यह बात फ्रांस के एक अधिकारी ने कही, हालांकि उन्होंने इसमें आतंकवाद से जुड़ा कोई पहलू होने से इनकार किया। 
                            
                            
                         
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement
            
             
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    