वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्वभर में अब तक 8.71 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 18.83 लाख मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक आठ करोड़ 71 लाख 97 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18 लाख 83 हजार 914 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.13 करोड़ हो गयी है, जबकि 3.61 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमणों के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ तीन लाख 95 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 16 हजार 859 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,50,336 हो गया है।
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 78.73 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 1.98 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 32.74 लाख हो गयी है जबकि 59,137 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 27.63 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 66,699 मरीजों की मौत हाे चुकी है।
ब्रिटेन में 28.45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 77,470 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 22.83 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 22,070 लाेगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 22.01 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 76,877 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 19.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,430 लोगों की मौत हुई है।
जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 18.41 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 37,835 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 17.19 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,723 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 16.76 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 43,976 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 14.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.29 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पोलैंड में संक्रमण के 13.44 मामले सामने आए हैं तथा 30,055 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 12.61 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 55,830 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन में 11.24 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 20,171 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका में 11.49 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 31,368 लोग काल के गाल में समा गए हैं। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 37,925 लोगों की मौत हो चुकी है।
नीदरलैंड में कोरोना से 8.53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,096 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 7.88 लाख हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 23,296 तक पहुंच गया है।
चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 7.76 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,436 लोगों की मौत हुई है। बेल्जियम में 6.55 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 19,883 लोगाें की मौत हो चुकी है। रोमानिया में कोरोना से 6.54 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16,299 लोगाें की मौत हो चुकी है।
चिली में कोविड-19 से अब तक 6.25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16,816 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.99 लाख और मृतकों का आंकड़ा 12,865 तक पहुंच गया है। कनाडा ने बंगलादेश को कोरोना संक्रमितों के मामले में पीछे छोड़ दिया है जहां अब तक 6.31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमति हुए हैं, जबकि 16,403 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 5.18 लाख को पार कर गयी है और 7687 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 4.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,511 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में इस महामारी से 4.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9347 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.70 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8109 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.47 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7618 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वीडन में कोरोना से 4.69 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि 8985 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से 4.66 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 3527 लोगों की जान जा चुकी है। पुर्तगाल में कोरोना में 4.46 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7377 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.72 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6525 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.63 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6272 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,146 , बोलीविया में 9287, मिस्र में 7975, ग्वाटेमाला में 4899 तथा चीन में 4788 लोगों की मौत हो चुकी है।