अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को तीन घंटे के भीतर हुए सिलसिलेवार चार बम विस्फोटों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
अधिकारियों ने विस्फोटों में अब तक सुरक्षा बल के कम से कम दो सदस्यों की मौत की पुष्टि की है जबकि छह अन्य घायल हुए हैं।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पहला विस्फोट काबुल के पीडी 8 में चमन-ए-होजूरी क्षेत्र में सुबह 7:02 बजे हुआ। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि यह चुंबकीय आईईडी विस्फोट था।
दूसरा विस्फोट पश्चिमी क्षेत्र में सुबह लगभग 7:05 बजे हुआ, जिसमें वीआईपी सुरक्षा इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाया गया।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट में पुलिस बल के दो सदस्य घायल हुए हैं।
तीसरा विस्फोट काबुल के पूर्व में देह सब्ज क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे हुए इस बम विस्फोट में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया। इस विस्फोट में सुरक्षा बल के तीन सदस्य घायल हो गये।
चौथा धमाका काबुल के पश्चिम में देह बोरी इलाके में सुबह करीब 9:05 बजे हुआ, जिसमें फिर एक पुलिस वाहन को ही निशाना बनाया गया। पुलिस ने कहा कि विस्फोट में पुलिस बल के दो सदस्यों की मौत हो गयी और एक नागरिक घायल हो गया।
देह बोरी इलाके में हुए विस्फोट में कुछ घर और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं।