Advertisement

संरा के बकाये के चलते वेनेजुएला समेत 15 देशों ने खोए मताधिकार

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने महासभा को बताया है कि तेल उत्पादक वेनेजुएला समेत 15 देशों पर संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में वार्षिक तौर पर दिया जाने वाला योगदान बकाया है, जिसका अर्थ यह है कि ये देश अपवाद की परिस्थितियों से इतर इस 193 सदस्यीय वैश्विक संस्था में मतदान नहीं कर सकते हैं।
संरा के बकाये के चलते वेनेजुएला समेत 15 देशों ने खोए मताधिकार

सोमवार को लिखे गए और शुक्रवार को प्रसारित किए गए बान के इस पत्र में एक अन्य बड़े तेल उत्पादक देश ईरान का भी नाम है, जिस पर पिछले शनिवार तक उसके परमाणु कार्यक्रम के चलते अमेरिकी प्रतिबंध लागू थे। शनिवार को ये प्रतिबंध हटा लिए गए थे। लेकिन महासभा के प्रवक्ता डेनियल थॉमस ने कहा कि ईरान ने बिल्कुल अभी भुगतान किया है, इसलिए वह अब मतदान कर सकता है।

महासभा में मताधिकार खो देना वेनेजुएला के लिए सबसे ज्यादा शमिदगी से भरा है, जो कि इस समय सुरक्षा परिषद का सदस्य है और अगले माह परिवर्तनशील अध्यक्षता संभालेगा। बकाया होने के कारण परिषद में इसके मताधिकार पर फर्क नहीं पड़ता है लेकिन इस सूची में नाम होने के कारण संयुक्त राष्ट में उसकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है।

वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने महासभा में मताधिकार खोने के मुद्दे पर संपर्क किए जाने पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अंतर राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, वेनेजुएला में इस समय आर्थिक मंदी है। अर्थव्यवस्था में पिछले साल 10 प्रतिशत संकुचन आ गया था। इस सूची में शामिल अन्य पांच देश बहरीन, लीबिया, माली, मार्शल आइलैंड्स और वानुआतू हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad