Advertisement

काबुल में हमला, चार तालिबानी आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान की राजधानी से सटे इलाके में रात भर हुई घेराबंदी के बाद बुधवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार तालिबानी हमलावर मारे गए।
काबुल में हमला, चार तालिबानी आतंकवादी ढेर

इस हमले में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। उप गृह मंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने बताया कि घटनास्थल से एक रॉकेट ग्रेनेड लांचर, तीन स्वचालित राइफलों और एक हथगोले समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर सालंगी ने बताया है कि इस दौरान कोई भी नागरिक या सैन्यकर्मी हताहत नहीं हुआ है।

काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने एक अतिथिगृह के बाहर संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया गया। यह अतिथिगृह हमलावरों का निशाना था। काबुल शहर के पूरे वजीर अकबर खान जिले में स्वचालित हथियारों की लगातार बौछार और भारी संख्या में विस्फोटों की आवाज बुधवार सुबह पांच बजे बंद हुई।

हमले वाली जगह पर कई दूतावास और विदेशी कपंनियां स्थित है। तालिबान ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad