हूथी नाम से पहचान पाने वाले सरकार विरोधी शिया विद्रोहियों के प्रति निष्ठा रखने वाले अधिकारियों ने आज कहा कि मध्य सना की बुरी तरह तबाह हुई इमारत के मलबे में अब भी करीब 30 और लोग फंसे हो सकते हैं। सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके को सील कर दिया। मलबे में दबे शवों और जीवितों का पता लगाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। अधिकारियों ने शुरू में 20 लोगों के मारे जाने की घोषणा की थी लेकिन बाद में कहा कि मलबे से छह शव निकाले गए हैं।
हवाई हमले ने इमारत के परिसर में खड़े पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और धमाके की वजह से आसपास के मकान भी टूट गए। मारे गए और घायल लोगों में पुलिसकर्मी और हूथी विद्रोही दोनों हैं।