Advertisement

दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 79 लाख के करीब, 4.32 लाख की मौत

कोविड-19 महामारी का फैलाव वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 79...
दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 79 लाख के करीब, 4.32 लाख की मौत

कोविड-19 महामारी का फैलाव वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख के करीब पहुंचने वाली है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार, मरने वालों की संख्या चार लाख 32 हजार के पार निकल गई है।

यूनीवर्सिटी द्वारा रिकॉर्ड किए जा रहे आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार की सुबह तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 78,93,700 से ज्यादा हो गई है। इसी तरह इस महामारी से अब तक 432,922 लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में आंकड़ा 20 लाख के पार

यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में स्थिति अभी भी सबसे खराब है। वहां कुल मरीजों की संख्या 20,93,508 हो चुकी है जबकि 115,732 लोगों की मौत हो चुकी है। यूनीवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में शुरू से ही संक्रमित लोगों की रफ्तार सबसे तेज है। इसी तरह मरने वालों की संख्या भी सबसे तेजी से बढ़ रही है।

इन देशों में भी स्थिति खराब

सीएसएसई के अनुसार ब्राजील दुनिया में दूसरा सबसे हालात वाला देश है। वहां 867,624 लोग संक्रमित हो चुकी हैं। इसके अलावा रूस (528,267), भारत (320,922), यूके (297,342), स्पेन (243,928), इटली (236,989), पेरू (229,736), फ्रांस (194,153), जर्मनी (187,518), ईरान (187,427), टर्की (178,239), चिली (174,293), मेक्सिको (146,837), पाकिस्तान (139,230), सऊदी अरब (127,541) और कनाडा (100,043) में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

इस महामारी से हुई मौतों के मामले में ब्राजील की स्थिति यूके से भी खराब हो गई है। अब ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान नंबर पर आ गया है। ब्राजील में 43,332 लोगों की मौत हो चुकी है। दस हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में यूके (41,783), इटली (34,345), फ्रांस (29,410), स्पेन (27,136) और मेक्सिको (17,141) शामिल हैं।

दुनिया में संक्रमण फिर से तेज

दरअसल, दुनिया में इस महामारी की दूसरी लहर दिखाई दे रही है। करीब दस दिन पहले तक दुनिया भर में रोजाना के नए मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई थी। लेकिन पिछले दस दिनों से यह आंकड़ा फिर से एक लाख के ऊपर निकल गया है। कुछेक दिन तो यह आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब भी पहुंच गया।

विकासशील देशों में तेजी से बढ़ रही संख्या

गौर करने वाला एक तथ्य यह भी है कि अब दुनिया में इस महामारी का सबसे भयानक रूप उन देशों में दिखने लगा है, जहां अभी तक सीमित संक्रमण हो रहा था। जबकि पहले महामारी का भयानक रूप से झेल चुके देश खासकर यूरोपीय देशों में स्थिति अब कुछ हद तक काबू में आ चुकी है। अगर तेज संक्रमण वाले देशों की सूची पर गौर करें तो अब यह घनी आबादी वाले विकासशील देशों में स्थिति ज्यादा खराब हो रही है और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad