Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में...
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे।

47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को कहा कि वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर एक खास बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, जयशंकर ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है। जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे।

शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होने वाला है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद होगा।

इससे पहले 6 जनवरी को ट्रंप की चुनावी जीत को उनके शपथ ग्रहण से पहले प्रमाणित कर दिया गया था, जिसमें किसी भी सांसद ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी, क्योंकि सदन में राज्यों की संख्या की घोषणा की गई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने 312 चुनावी वोट जीते, जबकि कमला हैरिस को 226 वोट मिले। सोमवार को प्रमाणीकरण के दौरान कुल वोटों की पुष्टि की गई, जो 20 जनवरी को ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से पहले चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad