प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय कतर यात्रा में रविवार को दोनों देशों के बीच सात महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। समझौते से पहले आधिकारिक बातचीत के लिए कतर के अमीरी दिवान पहुंचे पीएम का पारंपरिक स्वागत किया गया। अमीरी दिवान को कतर के शासक का सत्ता केंद्र माना जाता है। मुलाकात में मोदी ने कतर के अमीर शेख को शुभाकमनाएं दी जिन्होंने दो दिन पहले ही अपना 36वां जन्मदिन मनाया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने फोटो के साथ ट्वीट में कहा, 'शानदार तरीके से अरबी स्वागत। प्रधानमंत्री का दोहा के अमीरी दिवान में पारंपरिक स्वागत।' जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच बातचीत में सबसे अहम विषय उर्जा क्षेत्र में सहयोग रहा। इसके साथ ही दोनों प्रमुखों के बीच दोनों देशों के संबंधों से जुड़े विविध विषयों पर भी चर्चा हुई। पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर दोहा पहुंचे। इस यात्रा का मुख्य केंद्र भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों, विशेष तौर पर हाइडोकार्बन क्षेत्र में एक नई गति देना है।
अरब देश के अमीर से आधिकारित वार्ता से पहले भारत की निवेश अनुकूल नीतियों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कतर की कंपनियों को बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मौजूद व्यापार अवसरों का फायदा उठाने का न्यौता दिया। मोदी ने इन कंपनियों द्वारा चिन्हित बाधाओं को दूर करने का वादा भी किया। तेल संपन्न देश के प्रमुख उद्योपतियों के साथ लगभग एक घंटे बंद कक्ष में मोदी ने बैठक की। मोदी ने भारत में व्यापार सुगमता बढाने के लिए अपनी सरकार द्वारा बीते दो साल में किए गए काम के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार कतर के व्यापारिक समुदाय ने नियमों व मंजूरियों के बारे में कुछ सवाल भी उठाए। जिस पर पीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने अनेक क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को सरल बनाने के लिए नियम व कायदों में बदलाव किए हैं।
कतर की कंपनियों को निवेश का न्यौता देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अवसरों की भूमि है और मैं इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने आया हूं। इस संदर्भ में मोदी ने कहा कि भारत व कतर के करीबी संबंध रहे हैं और भौगोलिक दृष्टि से भी दोनों देश एक-दूसरे के करीब है। मोदी ने बाद में ट्वीटर पर लिखा, कतर के व्यापारियों के साथ भारत-कतर आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा की। भारत में निवेश अवसरों तथा मेक इन इंडिया पहल को लेकर भी बात हुई। पीएम ने दोनों देशों के बीच व्यापार को बढावा देन में कतर के अमीर शेख की भूमिका की सराहना की। दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार 2014-15 में 15.67 अरब डॉलर रहा जिसमें भारत का निर्यात लगभग एक अरब डॉलर था। उल्लेखनीय है कि मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे कल अफगानिस्तान से यहां आए। इस यात्रा के दौरान मोदी का स्विटजरलैंड, अमेरिका तथा मैक्सिको जाने का भी कार्यकम है।