विश्व सुंदरी 2015 स्पेन की मिरिया लालागुना के हाथों ताज पहनने वाली डेल ने कहा कि अपनी कैरेबियाई गृहभूमि का नेतृत्व करना एक गर्व और बड़ी जिम्मेदारी की बात है। डोमिनिकन रिपब्लिक की यारित्जा मिग्वेलिना पहली उप विजेता रहीं और इंडोनेशिया की नताशा मैनयूला दूसरी उप विजेता। वहीं, केन्या और फिलीपीन की सुंदरियों ने अंतिम पांच में जगह बनाई।
चीन में जन्मी कनाडा की प्रतिनिधि अनस्तासिया लिन उस वक्त विवादों में आ गईं थीं जब सौंदर्य स्पर्धा के अधिकारियों ने उन्हें तीन सप्ताह तक चीन में मानवाधिकारों के हनन के मामले में प्रेस के समक्ष बोलने पर आगाह किया था। हालांकि बुधवार को उन्हें फिर से छूट दे दी गई थी। पिछले साल चीन ने सान्या में आयोजित इस समारोह में लिन के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी। (एजेंसी)