Advertisement

सिलिकन वैली से पीएम मोदी को क्‍या हासिल?

अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी केंद्र सिलिकन वैली में काफी समय गुजारा। इस दौरान वह गूगल और फेसबुक जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के मुख्‍यालय भी गए। करीब 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के सिलिकन वैली के पहले दौर में डिजिटल इंडिया की खूब चर्चा हुई। माइक्रोसॉफ्ट से लेकर एप्‍पल और क्‍वॉलकॉम जैसी कंपनियों ने इस अभियान में दिलचस्‍पी दिखाई है।
सिलिकन वैली से पीएम मोदी को क्‍या हासिल?

5 लाख गांव तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने में मदद करेगी माइक्रोसाॅफ्ट  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का समर्थन करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नडेला ने कहा कि भारत के 5 लाख गांवों को माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक से जोड़ना उनकी योजना में शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट भारत में कम कीमत पर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराने में मदद करना चाहती है। नडेला ने कहा कि तीन हजार से ज्‍यादा स्‍टार्ट अप के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता स्‍टार्ट-अप वाला देश है। उन्‍होंने पीएम मोदी को भारत का शानदार एंबैसेडर करार दिया। टॉप आईटी कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया डिनर में एडाॅब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु नारायण, क्वाॅलकाॅम के कार्यकारी चेयरमैन पाॅल जैकब्स और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद थे। 

500 रेलवे स्‍टेशनों पर वाई-फाई  

गूगल अगले साल तक भारतीय रेलवे के साथ मिलकर 500 स्टेशनों पर वाइफाई सेवाएं उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल मुख्यालय के दौरे के दौरान यह घोषणा की गई। गूगल परिसर में मोदी को गूगल कंपनी के कुछ आधुनिकतम उत्पाद दिखाए गए। उन्हें गूगल अर्थ की एक प्रस्तुति दी गई जिसमें उनके लोकसभा क्षेत्रा वाराणसी के घाट दिखाए गए। प्रधानमंत्राी ने गूगल को एेसे एप्प विकसित करने को प्रोत्साहित किया जो कि आम लोगों के लिए फायदेमंद हों। गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि कंपनी शुरू में भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगी। अगले साल के आखिर तक 400 और स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। 

एप्पल को भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग का न्यौता 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एप्पल को भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग केंद्र स्थापित करने का न्योता दिया है जिस पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। एप्पल की सबसे बड़ी विनिर्माता फाॅक्सकाॅन भारत में विनिर्माण संयंत्र लगाने का फैसला पहले ही कर चुकी है। 

अब डिजाइन इन इंडिया 

मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब डिजाइन इन इंडिया का नारा दिया है। इस अभियान के तहत क्‍वाॅलकॉम कंपनी ने भारत में 15 करोड़ डॉलर यानी करीब 900 करोड़ रुपये के स्‍टार्ट-अप फंड  का ऐलान किया है। क्‍वालकॉम के कार्यकारी चेयरमैन पॉल जैकब्‍स ने कहा कि इस फंड के जरिये भारत में प्रोडक्‍ट डिजाइन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 

10 भारतीय भाषाओं में चलेगा एंड्रायड 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने डिजिटल इंडिया अभियान का समर्थन करते हुए ऐलान किया है कि एंड्रायड अगले महीने से गुजराती समेत 10 भारतीय भाषाओं में टाइप करने की सुविधा देगा। इससे भारतीय भाषाओं में मोबाइल फोन पर इंटरनेट का इस्‍तेमाल करना आसान हो जाएगा। 

इलेक्ट्रिक कारों में मोदी की दिलचस्‍पी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्‍ला की फैक्‍ट्री देखने भी गए। टेस्‍ला के सीईओ इलॉन मस्‍क के साथ उन्‍होंने वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को बढ़ाने देने की रणनीति पर चर्चा की। टेस्‍ला के प्रवक्‍ता ने बताया कि कंपनी के सीईओ और पीएम मोदी के बीच टेस्‍ला की बैटरी तकनीक, पावर स्‍टोरेज और वैकल्पिक ऊर्जा को भारत में आगे बढ़ाने के बारे में बातचीत हुई है। उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही टेस्‍ला भारत को लेकर किसी बड़ी योजना का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि देश भी हाईब्रिड कारों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी देने की योजना शुरू कर चुकी है, जिसका फायदा कई कार निर्माता कंपनियों को मिलने लगा है। इसके बाद पीएम मोदी एप्‍पल कंपनी के सीईओ टिम कुक से मिले। कुक ने कहा कि भारत के साथ उनका गहरा नाता है। एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्स प्रेरणा हासिल करने के लिए भारत गए थे।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad