Advertisement

अब ट्विटर में 140 नहीं, 280 कैरेक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट

ट्विटर में अब आप 140 के बजाय 280 अक्षरों में ट्वीट कर सकते हैं। दरअसल, ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए 140 शब्दों...
अब ट्विटर में 140 नहीं, 280 कैरेक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट

ट्विटर में अब आप 140 के बजाय 280 अक्षरों में ट्वीट कर सकते हैं। दरअसल, ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए 140 शब्दों की सीमा को बढ़ाकर दोगुनी यानी 280 कर दिया है।

ट्विटर ने अपने ब्ल़ॉग में जानकारी दी है कि अंग्रेजी भाषा में केवल 9 प्रतिशत ट्वीट्स ही 140 कैरेक्टर में लिखे जाते हैं, यानी करीब 91 प्रतिशत यूजर्स 140 कैरेक्टर में अपने ट्वीट को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ट्विटर ने बताया है कि सितंबर में 140 कैरेक्टर से ज्यादा कैरेक्टर में ट्वीट करने का टेस्ट किया गया, ताकि ट्विटर यूजर्स ज्यादा शब्दों में अपनी बात कह सकें। ट्वीट कैरेक्टर का ये टेस्ट कामयाब हुआ और अब यूजर्स 280 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकेंगे।

हालांकि  चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए कैरेक्टर की सीमा 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए कम अक्षरों की जरूरत होती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad