संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पचौरी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त राष्ट्र द्वारा जांच किए जाने की संभावना से इनकार किया और कहा कि उनकी जगह नियुक्ति करना संयुक्त राष्ट्र महासचिव का काम नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या जांच की जाएगी, दुजारिक ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, हम आरोपों से अवगत हैं, जो पचौरी के संगठन, खुद के थिंक टैंक से संबंधित हैं जो संयुक्त राष्ट्र से संबंधित नहीं है, जो संयुक्त राष्ट्र की संस्था नहीं है।
पचौरी ने अपने थिंक टैंक टेरी की एक महिला कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद 24 फरवरी को जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
दुजारिक ने कहा, मेरे हिसाब से आरोपों की भारतीय अधिकारियों द्वारा गहन जांच की जा रही है।
यह पूछे जाने पर कि क्या महासचिव ने नया जलवायु प्रमुख नियुक्त करने का कोई फैसला किया है, दुजारिक ने कहा कि आइपीसीसी का अध्यक्ष नियुक्त करने का काम संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का नहीं है।