Advertisement

डेनमार्क का संदिग्ध आतंकी मारा गया

डेनमार्क में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रंद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस बीच ख़बर आयी है कि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में संदिग्ध की मौत हो गई है। उसकी पहचान 22 वर्षीय उमर-अल-हुसैन के रूप में की है।
डेनमार्क का संदिग्ध आतंकी मारा गया

पुलिस ने बताया कि शनिवार को हुए हमले से पूर्व उसने उस सांस्कृतिक केंद्र के कई प्रवेश द्वारों से अंदर जाने की असफल कोशिशें की थी जहां इस्लाम और अभिव्यक्ति की स्वतंत्राता पर चर्चा चल रही थी। इस चर्चा में स्वीडन के विवादास्पद कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस भी भाग ले रहे थे।

फलस्तीन मूल के अल-हुसैन का जन्म डेनमार्क में हुआ था। उसने सांस्कृतिक केंद्र में गोलीबारी की जिससे एक फिल्मकार की मौत हो गई। इसके बाद उसने यहूदी उपासनागृह के बाहर एक यहूदी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इन हमलों में पांच पुलिसकमर्मी भी घायल हुए थे।

पुलिस ने पहले हमले के बारे में कहा,  पूछताछ और तकनीकी जांच से पता चला है कि आरोपी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पहले मुख्य प्रवेश द्वार के बजाए अन्य प्रवेश द्वारों से आने की कोशिश की।

उपासनागृह के बाहर हमले में दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। जब अल-हुसैन को मारा गया तो उसके पास से दोनों हथियार मिले थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad