Advertisement

सीरिया गैस हमले में जांच को लेकर यूएन ने दिया समझौते पर जोर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 10 देशों ने रूस और पश्चिमी देशों के बीच संघर्ष को टालने की कोशिश करते हुए एक समझौता प्रस्ताव वितरित किया। यह प्रस्ताव सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की पूर्ण जांच की मांग करने को लेकर दिया गया।
सीरिया गैस हमले में जांच को लेकर यूएन ने दिया समझौते पर जोर

राजनयिकों ने बताया कि नया मसौदा रासायनिक गैस हमले की जांच कराने के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के सामने प्रस्तुत किया जाने वाला तीसरा मसौदा पाठ है। इसे सीरिया के मामले पर 15 सदस्यीय परिषद की बैठक से पहले प्रस्तुत किया गया। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रूस या परिषद के अन्य चार स्थायी सदस्य इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देंगे क्योंकि अमेरिका ने सीरिया पर मिसाइल हमला कर दिया है।

ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर इदलिब प्रांत में हुए हमले की प्रतिक्रिया में मसौदे पर मतदान करने का जोर दिया था।

तुर्की के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, खान शेखुन में हुए हमले में 27 बच्चों समेत 86 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रासायनिक हमले की ओर इशारा करती है। एजेंसी

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad