Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने समलैंगिक अधिकारों के समर्थन में डाक टिकट जारी किए

संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने समलैंगिक महिलाओं, समलैंगिक पुरूषों, द्विलिंगी और ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों के समर्थन में छह नए डाक टिकट जारी किए हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने समलैंगिक अधिकारों के समर्थन में डाक टिकट जारी किए

इन रंगीन टिकटों को कलाकार एवं यूएनपीए कला निदेशक सर्जियो बरादत ने डिजाइन किया है, जो समलैंगिक समुदाय की विविधता को दर्शाते हैं। यह पहली बार है, जब वैश्विक निकाय के डाकघर ने एलजीबीटी थीम पर डाक टिकट जारी किए हैं। ये टिकट कल संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमारत में एक समारोह में जारी किए गए। इस अवसर पर न्यूयॉर्क गे मेन्स कोरस ने प्रस्तुति दी। टिकट संयुक्त राष्ट्र अधिकार कार्यालय के स्वतंत्रता एवं समानता अभियान का समर्थन करते हैं जो एलजीबीटी समुदाय के साथ उचित व्यवहार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad