विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़े हैं और दक्षिण एशिया क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हम पाकिस्तान की सरकार और इस क्षेत्र में हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करते रहेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सहवान कब्जे की सूफी लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमलवार ने कल खुद को उड़ा लिया। इस हमले में सौ लोगों की मौत हो गई और करीब 250 घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इसी बीच एक अलग बयान में विश्व बैंक के अध्यक्ष जिंग यंग किम ने इराक और पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, विश्व बैंक समूह की ओर से मैं इराक और पाकिस्तान पर हुए इस बेतुके हमले पर दुख और खेद प्रकट करता हूं। भाषा