गौरतलब है कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संबंधी समिति की बैठक में भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन के प्रतिनिधियों ने इस आधार पर अवरोध पैदा कर दिया कि नयी दिल्ली ने पर्याप्त सूचना एकत्र नही किया है। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के बाद कहा था कि दोनो देश द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जबकि मुलाकात से एक दिन पहले ही भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई बाधित किए जाने के चीन के कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी। चुनयिंग के मुताबिक भारत और चीन आतंकवाद के पीड़ित हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध पर अतंरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी भूमिका निभाने का समर्थन करता है। लेकिन चुनयिंग ने संयुक्त राष्ट्र में लखवी मामले पर चीन के स्टैंड का पूरा समर्थन किया।