Advertisement

लखवी मामले पर चीन ने मोदी को चिढ़ाया

मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी की जेल से रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंताओं के बावजूद चीन संयुक्त राष्ट्र में लिए गए अपने स्टैंड पर कायम है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन हमेशा 1267 समिति के मामलों से हमेशा तथ्यों के आधार पर और वास्तविकता एवं निष्पक्ष की भावना के साथ निपटता है।
लखवी मामले पर चीन ने मोदी को चिढ़ाया

गौरतलब है कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संबंधी समिति की बैठक में भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन के प्रतिनिधियों ने इस आधार पर अवरोध पैदा कर दिया कि नयी दिल्ली ने पर्याप्त सूचना एकत्र नही किया है। ब्रिक्स सम्मेलन में ‌हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के बाद कहा था कि दोनो देश द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जबकि मुलाकात से एक दिन पहले ही भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई बाधित किए जाने के चीन के कदम को लेकर गहरी चिंता जताई थी। चुनयिंग के मुताबिक  भारत और चीन आतंकवाद के पीड़ित हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध पर अतंरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी भूमिका निभाने का समर्थन करता है। लेकिन चुनयिंग ने  संयुक्त राष्ट्र में लखवी मामले पर चीन के स्टैंड का पूरा समर्थन किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad