Advertisement

बांग्लादेश में एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की निर्मम हत्या

बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक बौद्ध मठ में रहने वाले एक 70 वर्षीय उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की कुछ अज्ञात लोगों ने मठ के भीतर हत्या कर दी। सिर्फ एक ही हफ्ते पहले इसी तरह के एक हमले में एक मुस्लिम सूफी प्रचारक की हत्या कर दी गई थी।
बांग्लादेश में एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की निर्मम हत्या

बांग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक उम्रदराज बौद्ध भिक्षु की बेहद निर्मम तरीके से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार चटगांव पर्वतीय क्षेत्र जिले के बंदरबन के नैखयोंगचारी उपजिला में स्थित बौद्ध मठ के प्रमुख मवांग शोई वू को आज सुबह मठ के कर्मचारियों ने मृत पाया। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने रात में किसी समय भिक्षु का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। पिछले हफ्ते भी देश के राजशाही शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक 65 वर्षीय  मुस्लिम सूफी प्रचारक की गला काटकर हत्या कर दी थी। अभी तक किसी भी समूह ने भिक्षु की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

बांग्लादेश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों की हत्या की सिलसिलेवार घटनाएं हुई हैं। हाल में किए गए एक हमले में एक उदारवादी प्रोफेसर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके दो ही दिन बाद देश की पहली समलैंगिक पत्रिका के संपादक को ढाका स्थित उनके फ्लैट में उनके एक दोस्त के साथ निर्ममतापूर्वक मार दिया गया। इनके अलावा भी देश में कई उदारवादी विचार वाले ब्लॉगरों की हत्या हो चुकी है। ये सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है जो कि बहुत चिंता का विषय है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad