राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भी सोमवार को दो बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली सरकार ने अपने आपदा मोचक दलों को तुरंत सक्रिय कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया, कृपया शांत रहें और दहशत में ना आएं। आपदा मोचक दलों को सक्रिय कर दिया गया है। कुछ देर बाधित रहने के बाद मेट्रो सेवा बहाल हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने भूकंप के मद्देनजर हालात का फौरी आकलन करने को कहा है। उन्होंने भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मदद की पेशकश भी की है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर सोपोर में भूकंप के असर से सेना का एक बंकर ढह गया। इससे दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। चंडीगढ़ से मिली रिपोटों में बताया गया है कि भूकंप के कारण दूरसंचार में थोड़ी देर के लिए बाधा आई। श्रीनगर में निवासियों ने बताया कि इमारतें हिलने-डोलने लगीं जिसने 2005 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी।
उधर, पाकिस्तान के अखबार डाॅन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से कई इमारतें ढह गई जिससे स्वात में बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि बजौर कबायली इलाके में चार लोगों की मौत हो गई। पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर इलाके में 14 साल के एक बच्चे की स्कूल की एक दीवार ढहने से मौत हो गई। सरगोधा में भी एक दीवार गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में 100 से ज्यादा घायलों को भर्ती कराया गया है।
मोदी ने नवाज शरीफ से बात की, मदद की पेशकश की
द्विपक्षीय संबंधों में आए ठहराव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन किया और और भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की। मोदी ने पाकिस्तान को आपदा से निबटने में हरसंभव सहायता की पेशकश की है।