पाकिस्तानी सेना ने जाधव के इकबालिया बयान वाला दूसरा वीडियो जारी किया है जिसमें जाधव को कथित तौर पर आतंकवाद और जासूसी के कार्यों को कबूल करते हुए देखा जा सकता है।
इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कहा कि इस मामले में गढ़े हुए तथ्य सच्चाई को नहीं बदल सकते। विदेश मंत्रालय ने ऐतराज जताते हुए कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान दुष्प्रचार के जरिए मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की कार्यवाही को प्रभावित करने से बचेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले के मुताबिक घटनाक्रम मनगढ़ंत आरोपों पर जाधव के खिलाफ पारदर्शिता की कमी और कार्यवाहियों की हास्यास्पद प्रकृति को दर्शाते हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के समक्ष दया याचिका भेजी है।