Advertisement

पाक के विदेश मंत्री का दावा- मोदी ने दिया इमरान खान को बातचीत का न्योता, भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार सत्ता में आ गई है। सोमवार को इमरान खान की कैबिनेट के...
पाक के विदेश मंत्री का दावा- मोदी ने दिया इमरान खान को बातचीत का न्योता, भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार सत्ता में आ गई है। सोमवार को इमरान खान की कैबिनेट के मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है।

शाह महमूद ने दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर इमरान खान को बातचीत के न्योता दिया है।

इस बयान का भारत ने तुरंत खंडन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई  ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने केवल इमरान खान को बधाई संदेश दिया था। उसमें बातचीत के संबंध में कोई प्रस्‍ताव नहीं था।

बता दें कि इस्लामाबाद में शपथ ग्रहण के बाद शाह महमूद कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के परमाणु ताकत होने तक की बात की। उन्होंने भारत को संबोधित करते हुए यहां तक कहा कि दुस्साहस की कोई जगह नहीं है।

इससे पहले पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इमरान खान ने रविवार को देश के नाम पहला संबोधन दिया। इसमें उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि कि पाकिस्‍तान अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad