Advertisement

पाक में साबरी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, जनता का कलाकार हुआ रुखसत

पाकिस्‍तान में मशहूर कवाल और सूफी गायकार अमजद फरीद साबरी को अंतिम विदाई देने जन सैलाब उमड़ पड़ा। पाक में जहां एक तरफ साबरी को गोली मारने को कई लोग उचित बता रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके जनाजे में उमड़ी भीड़ पाक की कुछ अलग तस्‍वीर पेश कर रही है। विरोध का मसला कुछ भी हो लेकिन उनके जनाजे में आए लोगों का समूह यह तो साफ बता रहा है कि साबरी जनता के कलाकार थे।
पाक में साबरी के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, जनता का कलाकार हुआ रुखसत

पुख्‍ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच साबरी का जनाजा निकला। जिसमे लोगो का जन-सैलाब उमड़ पड़ा। जहां एक तरफ अमजद साबरी की मौत में पकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरा विश्व शोक में डूबा हुआ हैं, वही दूसरी तरफ आतंकी अपने मकसद को अंजाम देने में लगा हुुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सूफी संत बाबा फरीद की रहनुमाई में अमजद साबरी की शवयात्रा में हजारो की तादात में लोगो ने शिरकत की।

शवयात्रा के दौरान कोई घटना न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंंतजाम किये गए थे। पुलिस ने सभी सड़के पहले से ही खाली करा रखी थी। इसके अलावा जिन-जिन क्षेत्रों से शवयात्रा निकलनी हैं, उन क्षेत्रों को पहले से ही पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। बुधवार को अमजद फरीद साबरी को कराची के लियाकतबाद क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad