Advertisement

एक-दूसरे को दिखे पीएम मोदी व शरीफ, लेकिन मिले नहीं

द्विपक्षीय संबंधों में ठहराव के बीच प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे के सामने पड़े और दोनों ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। लेकिन दोनों नेताओं ने इसके अलावा कोई गर्मजोशी नहीं दिखाई और इनके हाथ तक नहीं मिले।
एक-दूसरे को दिखे पीएम मोदी व शरीफ, लेकिन मिले नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से बुलाए गए इस शिखर सम्मेलन में पहले मोदी सम्मेलन कक्ष में गए। उससे कुछ मिनट बाद शरीफ आए और उन्होंने मोदी को देखकर हाथ हिलाया। भारतीय प्रधानमंत्री ने जवाब में हाथ हिलाया और मुस्कुराए। इसके बाद कुछ क्षण ठहराव सा रहा और मोदी ने दोबारा शरीफ को देखकर हाथ हिलाया और फिर शरीफ ने भी एेसा ही किया और मुस्कुराए। संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने न्यूयार्क आए दोनों नेताओं का आज पहली बार आमना सामना हुआ।

दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन करने के अलावा आपस में और किसी प्रकार की बातचीत नहीं की। दोनों नेता शिखर सम्मेलन शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले सम्मेलन कक्ष में पहुंचे थे इसलिए वे कक्ष में प्रवेश करने के बाद अपनी सीटों पर बैठे और वहां मौजूद किसी अन्य नेता से मुलाकात नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के तत्काल बाद कक्ष से चले गए। शरीफ भी इसके करीब 10 से 15 मिनट बाद सम्मेलन कक्ष से गए।

मोदी और शरीफ इससे पहले जुलाई में रूस के उफा शहर में मिले थे जब वहां ब्रिक्स और एससीओ के शिखर सम्मेलन आयोजित हुए थे। पिछले महीने दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता के रद्द होने के बाद से रिश्ते ठंडे पड़े हैं। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad