Advertisement

पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, उत्तर-पश्चिम में 13 सैनिकों की मौत, कई घायल

शनिवार, 28 जून 2025 को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 13...
पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, उत्तर-पश्चिम में 13 सैनिकों की मौत, कई घायल

शनिवार, 28 जून 2025 को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हुए, जिनमें नागरिक भी शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली क्षेत्र में सैन्य काफिले में ठोका। इस घटना में 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हुए हैं।

पुलिस और सेना के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के बाजार में अफरा-तफरी मच गई। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य सशस्त्र समूह सक्रिय हैं। पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, खासकर अफगान सीमा के पास। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाकिस्तानी सेना ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है और जवाबी कार्रवाई के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल के हफ्तों में क्षेत्रीय तनाव और आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad