Advertisement

उड़ता पंजाब को एक कट के साथ कोर्ट की मंजूरी, फिल्‍म देेश या राज्‍य के खिलाफ नहीं

सेंसर बोर्ड से मतभेद के बाद विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को मंजूरी दे दी। कोर्ट ने कहा कि फिल्म देेश या राज्‍य के खिलाफ नहीं है। हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश जारी करते हुए कहा है कि फिल्‍म को अगले 48 घंटे में सर्टिफिकेट दिया जाए। कोर्ट ने बोर्ड को फिल्‍म के लिए ए सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कहा है। इधर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा है कि वह अगर इस पद के लिए योग्‍य नहीं हैं तो उन्‍हें पद से हटा दिया जाए।
उड़ता पंजाब को एक कट के साथ कोर्ट की मंजूरी, फिल्‍म देेश या राज्‍य के खिलाफ नहीं

जानकारी के अनुसार अदालत में सेंसर बोर्ड की तरफ से हाल ही में 13 कट्स के साथ जारी ए सर्टिफिकेट को लेकर दलील दी गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने महज एक कट के साथ फिल्‍म रिलीज करने के आदेश दिए हैं। इस एक कट में फिल्‍म के हीरो द्वारा सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने के सीन को हटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा फिल्म में तीन डिसक्लेमर दिए जाएंगे, जिनमें कहा जाएगा कि फिल्म किसी भी तरह ड्रग्स को बढ़ावा नहीं देती है, फिल्म गालियों और अपशब्दों को बढ़ावा नहीं देती है और किसी राज्य को गलत ढंग से पेश करने का फिल्म का कोई इरादा नहीं है।

सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में कुल 89 कट लगाए थे और फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी थी। जिसके विरोध में फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ सेंसर बोर्ड के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। हालांकि रविवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने दावा किया कि फिल्म को 13 कट के बाद 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad