Advertisement

व्यापम के आरोपी और राज्यपाल के पुत्र की संदिग्ध मौत

व्यापम घोटाले के एक आरोपी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। यह आरोपी मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के बेटे शैलेष यादव हैं। जिन्हें बुधवार को संदिग्ध हालात में लखनऊ स्थित अपने घर में मृत पाया गया।
व्यापम के आरोपी और राज्यपाल के पुत्र की संदिग्ध मौत

राजभवन ने शैलेष की मौत का कारण ब्रेन हैमरेज बताया है। हालांकि, अभी इस पर पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। रामनरेश यादव को अपने बेटे की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है और उन्हें भोपाल के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पिछले महीने ही स्पेशल टास्क फोर्स ने व्यापम घोटाले में गवर्नर राम नरेश यादव समेत करीब सौ  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इस घोटाले में अब तक 539 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 218 लोगों की गिरफ्तारी होनी है। मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में वहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा राज्यपाल राम नरेश यादव भी आरोपी हैं।
बताया जा रहा है कि जब से शैलेष का नाम व्यापम घोटाले में आया था तब से ही वह तनाव में थे और दवाओं का सेवन कर रहे थे। कुछ महीने पहले ही राज्यपाल राम नरेश यादव की पत्नी की भी मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad