Advertisement

दादरी में धारा 144 लागू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एलर्ट जारी

दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोहत्या की अफवाह के बाद एक व्यक्ति की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के दादरी पहुंचने से जहां कानून-व्यवस्था पर असर पड़ रहा है वहीं इसको लेकर सियासत गरम हो गई है। मामले की गंभीरता और लोगों को उग्र होते देख प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने पीड़ित को धमकाया भी है।
दादरी में धारा 144 लागू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एलर्ट जारी


प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने जिले और थानों को एलर्ट रहने को कहा है साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि अगर किसी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा की स्थिति नजर आए तो तुरंत सूचित किया जाए। दादरी में हुई घटना की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है लेकिन परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को भी कई दलों के नेताओं ने परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का वादा किया। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने कहा कि बिसाहड़ा घटना के दोषियों पर एनएसए लगाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान इस घटना के लिए भाजपा को दोषी ठहराया तो केंद्रीय मंत्री और नोएडा से सांसद डा. महेश शर्मा ने इस घटना को एक हादसा बताया। आजम खान ने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना के बाद से लगातार भाजपा प्रदेश में अशांति का माहौल पैदा कर रही है। वहीं भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज आ गया है और प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक ढंग से नहीं चला पा रही है। दादरी की घटना ने एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा के बहस को तेज कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad