Advertisement

आज कई फ्लाइट्स कैंसिल, इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जानें वजह

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर पर सहमति बन गई है और बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं...
आज कई फ्लाइट्स कैंसिल, इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जानें वजह

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर पर सहमति बन गई है और बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं लेकिन एहतियात बरतना अब भी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार को भी कई शहरों के लिए उड़ानें रद कर दी हैं। ये कदम दोनों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

हालांकि राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स के रद्द होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 13 मई यानी आज के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, समेत अन्य शहरों से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद कर दी हैं। साथ ही डायल की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर ताया कि 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं।

इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर बताया कि 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

बता दें कि दोनों एयरलाइन्स कंपनी ने ये कदम ताजा हालात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रा से जुड़ा हर अपडेट वह लोगों तक पहुंचाते रहेंगे। वहीं, इंडिगो ने भी कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए हैं, लोगों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'हम समझते हैं कि इससे आपकी ट्रैवल प्लानिंग बाधित हो सकती है और हमें इस असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीमें सक्रिय रूप से हालात की निगरानी कर रही हैं। आपको आगे की जानकारी से तुरंत अवगत कराएंगी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad