Advertisement

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुखों से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार रात बीएसएफ समेत देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बलों...
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुखों से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार रात बीएसएफ समेत देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बलों के प्रमुखों से बात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) देश के पश्चिमी सीमा की सुरक्षा करता है। बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थिति का जायजा लिया।

बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई स्थानों पर भारत की कार्रवाई और बृहस्पतिवार को भारतीय सैन्य अड्डों पर हमले के पाकिस्तान के प्रयासों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी प्रयासों को विफल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

बीएसएफ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की रक्षा करती है, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) चीन के साथ भारत की सीमा की रक्षा करती है और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नेपाल और भूटान के साथ सीमा की रक्षा करता है।

सूत्रों ने बताया कि शाह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रमुख से भी बात की और देश के हवाई अड्डों की सुरक्षा का जायजा लिया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश के ज्यादातर हवाई अड्डों, मेट्रो नेटवर्क और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad