Advertisement

एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर आचार्य कृष्णम का पलटवार, कहा- 'चन्नी आतंकियों के साथ खड़े हैं'

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा 2019 की...
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर आचार्य कृष्णम का पलटवार, कहा- 'चन्नी आतंकियों के साथ खड़े हैं'

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा 2019 की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आचार्य कृष्णम ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आतंकियों और अलगाववादियों के साथ खड़े हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय सेना और भारत के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं। यह मामला नरेंद्र मोदी, बीजेपी या कांग्रेस का नहीं है, यह भारत की अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई है।"

आचार्य कृष्णम ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रहे हैं और साथ ही अपने नेताओं से पाकिस्तान का आंतरिक समर्थन करने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह राहुल गांधी की रणनीति का हिस्सा है कि वे कहते हैं कि वे सरकार और देश के साथ खड़े हैं। लेकिन अपने नेताओं से सरकार, पीएम मोदी पर हमला करने और पाकिस्तान का आंतरिक समर्थन करने को कहते हैं।"

गौरतलब है कि शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं अब तक नहीं जान पाया कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई। उस समय कितने लोग मारे गए और यह पाकिस्तान में कहां हुआ। क्या हमारे देश में बम गिरा दिया जाए तो हमें पता नहीं चलेगा? वे कहते हैं कि पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। कहीं कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखाई दी, किसी को कुछ पता नहीं चला। मैंने हमेशा सबूतों की मांग की है।”

यह एयर स्ट्राइक उस समय की गई थी जब पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। उस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की थी। चरणजीत सिंह चन्नी ने इसी एयर स्ट्राइक की वैधता पर सवाल उठाते हुए सबूत की मांग की थी।

चन्नी के इस बयान के बाद दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक बार फिर भारतीय वायुसेना पर सवाल उठा रही है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फिर कहा है कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास नहीं है और वह इसका सबूत चाहते हैं। गांधी परिवार, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की यह कैसी मानसिकता है कि वे सेना और वायुसेना पर बार-बार सवाल उठाते रहते हैं?"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad