केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याओं के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है।
शाह की यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के बाद आई है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। #ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है।"
यह भारतीय हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे।