Advertisement

विहिप को दिल्ली के जहांगीपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से पुलिस का इनकार

दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को “संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव” के मद्देनजर...
विहिप को दिल्ली के जहांगीपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से पुलिस का इनकार

दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को “संवेदनशीलता और कानून-व्यवस्था पर प्रभाव” के मद्देनजर हनुमान जयंती पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, “शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर इसके प्रभाव व संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

आदेश में कहा गया है, “हालांकि, आप मंदिर परिसर में उत्सव मना सकते हैं।”

हनुमान जयंती के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। इलाके में शोभायात्रा निकालने के लिए कई हिंदू संगठनों की घोषणाओं के बाद अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया, “एहतियात के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टुकड़ियां और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा, “किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad