पिछले कई दिनों से राजस्थान राजनीतिक संकट का अखाड़ा बना हुआ है। सियासी उठापटक लगातार जारी है। अब प्रदेश के नागौर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वो कांग्रेस की अगुवाई वाली गहलोत सरकार को बचाने में जुटी हुईं हैं। गुरुवार को किए ट्वीट के जरिए उन्होंने राजे पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें: अयोग्यता नोटिस पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित, सचिन पायलट खेमे ने राजस्थान हाईकोर्ट में दी है चुनौती
सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही हैं। राजे द्वारा कांग्रेस के कई विधायकों को इस बाबत फोन भी किए गए।'
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
एक अन्य ट्वीट के जरिए बेनीवाल ने पूर्व सीएम राजे पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही। सीकर व नागौर जिले के एक-एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा। इसका हमारे पास पुख्ता प्रमाण है।'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020