Advertisement

राजस्थान सियासी संकट पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राज्य की जनता को कांग्रेस की अंदरुनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच अब पूरे मामले पर भाजपा नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री...
राजस्थान सियासी संकट पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राज्य की जनता को कांग्रेस की अंदरुनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच अब पूरे मामले पर भाजपा नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने घर के कलह में बीजेपी को ना घसीटे। वसुंधरा राजे ने शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि "यह दु्भाग्यपूर्ण हैं कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की अंदरुनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है।"

ये भी पढ़ें: भाजपा सहयोगी दल का आरोप; वसुंधरा राजे गहलोत सरकार को बचाने में जुटी, बागी कांग्रेसियों को 'घर वापसी' की कर रहीं सिफारिश

कांग्रेस पार्टी कथित वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर दावा कर रही है कि भाजपा राज्य में गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की साजिश रज रही थी। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने की साजिश में कथित रूप से शामिल होने को लेकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मांग की गईं। इस क्लिप में शेखावत भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच कथित टेलीफोनिक बातचीत बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मानेसर के रिजॉर्ट से खाली हाथ लौटी राजस्थान पुलिस, नहीं मिले सचिन पायलट खेमे के विधायक

ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: दर्ज एफआईआर में कांग्रेस ने कहा, 'दिल्ली में बैठे लोगों को मिली पहली किस्त'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad