 
 
                                    बाबा रामदेव की डांसिंग स्किल देखकर जब दंग रह गए रनवीर सिंह
										    अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि योग गुरु बाबा रामदेव के जीवन पर अगर कभी बायोपिक बनी तो वह उसमें बाबा की भूमिका निभाना चाहेंगे। पेशवा बाजीराव के बाद पद़मावती में अलाउददीन खिलजी का किरदार निभा रहे रनवीर सिंह एक टीवी चैैनल के प्रोग्राम में बाबा रामदेव की डांसिंग स्किल और ऊर्जा देखकर आश्चर्य से भर गए। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    