![पलकन डगर बुहारें, तब भी नहीं आएंगे रवीन्द्र जैन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2a9e15d07176693eadcb6a585e5f71f3.jpg)
पलकन डगर बुहारें, तब भी नहीं आएंगे रवीन्द्र जैन
संगीत सरहदें नहीं जानती, जाति, धर्म और बंटवारा नहीं मानती। पत्तों-पत्तों, हवाओं के रेशों-रेशों, बादलों के रुनझुन सी बूंदों में, हर रंगों की झलकियों में प्रतिपल ध्वनियां प्रवाहित होती हैं।