![अगस्ता विवाद: राज्यसभा में तृणमूल का हंगामा, एक सदस्य निलंबित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7b5b183e8a931f75b0128a4f39f9a7d9.jpg)
अगस्ता विवाद: राज्यसभा में तृणमूल का हंगामा, एक सदस्य निलंबित
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन का मुकाबला कर रही तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मुद्दा उठा कर भारी हंगामा किया और कांग्रेस पर निशाना साधा। हंगामे के लिए पार्टी के एक सदस्य को दिन भर के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।