दिल्ली को हराकर गुजरात पहली बार विजय हजारे चैंपियन
कप्तान पार्थिव पटेल के शानदार शतक और आरपी सिंह व जसप्रीत बमराह की घातक गेंदबाजी की मदद से गुजरात ने दिल्ली को 139 रन से हराकर विजय हजारे ट्राफी जीत ली है। इस वनडे ट्राफी को गुजरात ने पहली बार अपने नाम किया है।