![ईरान समझौते पर अमेरिका में घमासान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3301b6da84bc7085b90e09f5fc16a73e.jpg)
ईरान समझौते पर अमेरिका में घमासान
ईरान पर प्रतिबंध हटाने को लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने जो समझौता किया है उसे लेकर खुद अमेरिका में ही घमासान मचा हुआ है। राष्ट्रपति बराक ओबामा जहां डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रनिनिधित्व करते हैं वहीं अमेरिकी सीनेट और कांग्रेस में उनके विरोधी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों का दबदबा है और यह पार्टी ईरान समझौते से नाखुश बताई जा रही है।