बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की हत्या
बांग्लादेश में अनजान हमलावरों ने आज एक हिंदू पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों एवं धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं के खिलाफ होने वाले इस्लामियों के नृशंस हमलों की श्रृंखला में यह एक अन्य घटना है। श्यामानंद दास पर झुनैदाह में सुबह करीब साढे़ छह बजे हमला किया गया।