![चार साल में 11 परमाणु वैज्ञानिकों की अस्वाभाविक मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3f65f23616223092c2a6b051f16ed539.jpg)
चार साल में 11 परमाणु वैज्ञानिकों की अस्वाभाविक मौत
परमाणु ऊर्जा विभाग के ताजा आंकड़े बताते हैं कि सन 2009 से लेकर 2013 के बीच अब तक 11 भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों की संदिग्ध स्थितियों में या अस्वाभाविक मौत हुई है। हरियाणा के राहुल सहरावत ने आरटीआई के जरिये 21 सितंबर को यह जानकारी मांगी थी।