![शिवसेना ने भाजपा को परोक्ष रूप से धूर्त करार दिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df577db1a67daeb52b591da988590c5f.jpg)
शिवसेना ने भाजपा को परोक्ष रूप से धूर्त करार दिया
बिहार चुनाव में मिली करारी हार से उबरने की कोशिश कर रही भाजपा पर उसके सहयोगी दल शिवसेना ने एक और वार करते हुए कहा है कि राजनीति में धूर्तता हमेशा काम नहीं आती और अगर वादे पूरे नहीं किए जाते तो आम आदमी तो जवाब देगा ही।