सलमान नाचते नहीं नचाते हैं
सलमान खान का क्रेज हमेशा से ही रहता है। लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक्शन में ही ठीक लगते हैं। उनसे रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसा नृत्य करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। वैसे सलमान यह ठीक कह रहे हैं क्योंकि वैसे भी उन्हें नाचने से ज्यादा लोगों को (इशारों पर) नचाना ज्यादा भाता है।