![राजस्थानः रिश्वतकांड में प्रमुख सचिव समेत 8 गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4b81244823c7c7e6c9eefdd7ec097b61.jpg)
राजस्थानः रिश्वतकांड में प्रमुख सचिव समेत 8 गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चितौड़गढ की बंद खानों को पुनः शुरू करने की एवज में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्थान के खनन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी और खान विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण अभियंता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।