आईएमएफ डिफाल्ट के बाद यूनान ने ईयू से मांगा नया कर्ज आईएमएफ के कर्ज में डिफाल्ट करने वाला पहला विकसित देश बनने के बाद यूनान ने यूरोपीय संघ से नया कर्ज मांगा है। JUL 02 , 2015
तीव्र विकास की चुनौतियों से सचेत रहे भारतः लेगार्ड आईएमएफ ने भारत को सचेत किया है कि यदि वह उच्च आर्थिक विकास दर हासिल करना चाहता है तो उसे अन्य सुधारों के अलावा कॉर्पोरेट की कमजोर बैलेंस शीट और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संपदा गुणवत्ता में तेजी से सुधार लाना होगा। MAR 17 , 2015