![रीढ़ की हड्डी की मरम्मत के लिए अहम प्रोटीन का पता चला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/77fa5344973634965441976a15656a04.jpg)
रीढ़ की हड्डी की मरम्मत के लिए अहम प्रोटीन का पता चला
वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन का पता लगाया है जो मनुष्यों में रीढ़ की हड्डी की चोट से उबरने में अहम साबित हो सकता है और नष्ट हुए उत्तकों की मरम्मत की चिकित्सकीय पद्धति के लिए अहम हो सकता है।